Rishabh Pant was on Wednesday ruled out of India's second ODI against Australia on Friday as the young wicket-keeper batsman has not yet recovered from the concussion he suffered during the series-opener. MS Dhoni is an ideal replacement for Injured Rishabh Pant but will the veteran make comeback in between the ODI Series against Aussies?
राजकोट वनडे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ बाहर हो गए हैं. चोट की वजह से पंत को दूसरे वनडे मैच से बाहर होना पड़ा है. मुंबई से पंत सीधे बेंगलुरु जाएंगे, जहाँ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वो रिहैब का हिस्सा रहेंगे. डॉक्टरों की निगरानी में पंत रहेंगे. इसके बाद ही ऐलान होगा कि तीसरे वनडे मैच के लिए पंत फिट हो पाते हैं या नहीं? खैर, ऋषभ पंत के बाहर होते ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि एमएस धोनी वापसी कर सकते हैं.
#RishabhPant #MSDhoni #TeamIndia